पशु प्रजनन की सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार हेतु 08 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
लखनऊः 22 जुलाई, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु विकास के तहत गायों/भैंसों में कृत्रिम एवं प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन की सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराने की योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में रूपये आठ करोड़ मात्र की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है ।यह धनराशि जिला योजना (सामान्य)के तहत स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण एवं व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं निर्धारित मद में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए व्यय विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण- पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा। जिला योजनाओं के अन्तर्गत जनपदवार/योजनावार परिव्यय निर्धारण के उपरान्त स्वीकृत धनराशि को आवंटित परिव्यय में समायोजित कराते हुए यथावश्यकता सम्बन्धित जनपदों की जिला योजना समिति का कार्याेत्तर अनुमोदन प्राप्त किये जाने का उत्तरदायित्व निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 का होगा।