राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने मुजफ्फरनगर में की जनसुनवाई, विभागीय समीक्षा और महिला थाना का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर, 28 मई 2025।
राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की माननीय सदस्य सपना कश्यप ने बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील सदर में महिला संबंधी मामलों की जनसुनवाई, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और महिला थाना का निरीक्षण किया। तहसील सदर पहुंचने पर उप जिलाधिकारी सदर, डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार ने उन्हें लाईव प्लांट भेंट कर स्वागत किया।
तहसील सभागार में आयोजित जनसुनवाई में महिला आयोग की सदस्य के समक्ष कुल 25 प्रार्थना पत्र/शिकायतें प्रस्तुत की गईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मामलों का समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गई।
जनसुनवाई के उपरांत आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिव्या, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गौड़, नायब तहसीलदार, सहायक जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विद्यांचल शुक्ल, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नई मंडी रुपाली रॉय चौधरी, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य राजीव कुमार, उपनिरीक्षक ज्योति, वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी और समाज कल्याण विभाग की सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
सपना कश्यप ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाया जाए, जिससे वे स्वावलंबी बन सकें और समाज में उन्हें सशक्त भूमिका निभाने का अवसर मिले।
इसके उपरांत सपना कश्यप ने महिला थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से संवाद कर महिला संबंधी मामलों के बारे में जानकारी ली तथा अभिलेखों की जांच की। महिला थाना प्रभारी से लंबित मामलों और उनकी कार्यप्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, नितिन आदि ने भी सहभागिता की।
महिला आयोग की यह पहल नारी सशक्तिकरण और न्याय तक महिलाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखी जा रही है।



