अयोध्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने आए BJP नेताओं के सामने आई दूसरी रेप पीड़िता, सुनाई आपबीती, भाजपा नेताओं की इंसाफ मांगा.
अयोध्या रेप कांड फिलहाल चर्चाओं में बना हुआ है. इसपर खूब सियासत भी की जा रही है. आरोपी सपा नेता निकले हैं तो भाजपा भी सपा पर खूब हमलावर है | इसी बीच अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने गया भाजपा का प्रतिनिधि मंडल उस समय काफी असहज हो गया, जब प्रेस वार्ता के दौरान वहां एक अन्य रेप पीड़िता पहुंच गई और उसने अपने ही ससुर और पति पर रेप का आरोप लगा दिया | पीड़िता ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई और भाजपा नेताओं से इंसाफ मांगा. पीड़ित का कहना था कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है और वह लगातार अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगा रही है |
अचानक प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं के सामने पहुंची पीड़िता रो-रोकर अपनी आपबीती भाजपा नेताओं को सुनाने लगी. उसने कहा कि जिस युवक ने उसके साथ रेप किया, उसके साथ उसकी शादी करवा दी गई और फिर ससुर ने भी उसके साथ रेप किया. पीड़िता की आपबीती सुन वहां मौजूद हर कोई सकते में आ गया |
अचानक पहुंची पीड़िता ने क्या बताया..?
पीड़िता अयोध्या जिले की ही रहने वाली है. वह पिछड़ी जाति से संबंध रखती है. उसका आरोप था कि दलित समाज से आने वाले युवक ने उसका रेप किया. मामले में केस भी दर्ज किया गया. मगर फिर आरोपी पक्ष ने दवाब बनाकर उसकी आरोपी युवक के साथ शादी करवा दी | शादी के बाद वह पति के साथ दिल्ली रहने आ गई |
दिल्ली में पति का परिवार भी रहता था. वह पहले दिन से ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गई. ससुर और देवर भी उसके साथ गलत व्यवहार करते थे. फिर ससुर ने ही उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला. जब उसने अपने पति को ये बात बताई तो उसने भी अपने ही पिता का पक्ष लिया और उसे अपने घर से भगा दिया |
पीड़िता ने भाजपा नेताओं से कहा कि वह लगातार इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही है. मगर उसकी सुनवाई कही नहीं हो रही है. पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया और कार्रवाई की बात कही |