स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मान
गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर मण्डलायुक्त डा० रोशन जैकब मण्डल आयुक्त लखनऊ मण्डल मण्डल द्वारा गोमती नगर में स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य सेवा सम्मान समारोह में धीरज कुमार पाण्डेय, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, डॉ: श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, लखनऊ को स्वास्थ्य विभाग में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र ओड़ाकर सम्मानित किया गया। चिकित्सालय के किसी कर्मी को इस प्रकार का सम्मान प्रथम बार मिलने से चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी स्वयं को गौरान्वान्वित महसूस कर रहे हैं।