महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ज़ोन 04 की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
लखनऊ
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर निगम के समस्त जोनों की समीक्षा बैठक किये जाने के क्रम में आज ज़ोन 04 की समीक्षा बैठक लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय की समीक्षा बैठक जोन के सम्मानित पार्षद गण एवं अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के पार्षदों द्वारा रखी गई समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उक्त बैठक में महापौर जी द्वारा ज़ोन के समस्त वार्डों में सर्वे कर कॉमर्शियल व घरेलू समपत्तियों को टैक्स लिस्ट में शामिल कर कर वसूली की स्थिति में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मा. पार्षदों द्वारा ज़ोन में सभी कॉमर्शियल प्रोपार्टियों के टैक्स लिस्ट में न होने की शिकायत पर महापौर जी द्वारा क्षेत्र में ऐसी सभी घरेलू एवं कॉमर्शियल समपत्तियों को जो टैक्स लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उनका सर्वे कर टैक्स वसूल किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए।साथ ही सर्वे से पूर्व इसकी सूचना क्षेत्रीय मा. पार्षद को दिए जाने हेतु भी आदेशित किया गया। साथ ही कर वसूल की फाइल प्रत्येक वार्ड अंतर्गत बनाये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
उक्त के अतिरिक्त ज़ोन अंतर्गत बनी ऐसी सड़कें जिनके बिल पास हो गए हैं लेकिन शिलापट्ट अभी तक नहीं लगाया गया है, इस मामले को लेकर महापौर जी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल अभियंता की फटकार भी लगाई।साथ ही भविष्य में शिलापट्ट लगने से पहले पेमेंट होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सीधे कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किए।
इसके अतिरिक्त बैठक में पार्षदों द्वारा ज़ोन अंतर्गत सुएज कंपनी द्वारा आने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करने और लगातार लापरवाही बरतने इत्यादि की शिकायतें भी महापौर के समक्ष रखीं, जिस पर महापौर जी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सुएज कंपनी से सम्बंधित शिकायतों का संज्ञान लेकर उनको त्वरित रूप से निस्तारित किये जाने के निर्देश जारी किए।
उक्त समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त व जोन 04 के प्रभारी श्री पंकज श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी श्री संजय यादव सहित नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।