क्या राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं? भारत में दोहरी नागरिकता मान्य नहीं- सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया और सोशल मीडिया में उनके द्वारा दाखिल वार्षिक रिटर्न की कॉपी शेयर की| इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी पर कार्रवाई न करने के लिए सोनिया गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ब्लैकमेल कर रही हैं ?
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर राहुल गांधी को लेकर क्या किया दावा?
सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने, ब्रिटिश सरकार को दाखिल किया गया एक वार्षिक रिटर्न का दस्तावेज शेयर किया. जिसमें राहुल गांधी का नाम दिख रहा है. उसमें कंपनी का नाम और पता भी लिखा गया है. पोस्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, यह राहुल गांधी द्वारा ब्रिटिश नागरिक के रूप में ब्रिटिश सरकार को दाखिल किया गया वार्षिक रिटर्न है. क्या सोनिया द्वारा मोदी को कार्रवाई न करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है?
This is Rahul Gandhi’s Annual Return filed with the British Government as a British citizen. Is Modi blackmailed by Sonia to not take action? pic.twitter.com/iz5YLJtmIC
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 10, 2024
राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. उन्होंने एक्स पर लिखा, मोदी और शाह राहुल गांधी को क्यों बचा रहे हैं, जबकि वे विदेशी नागरिक हैं, जिन्होंने 2003 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की है और लंदन में बैक ऑप्स नाम की कंपनी शुरू की है. उनकी भारतीय नागरिकता अमान्य है. स्वामी ने आगे लिखा, अगर मोदी उन्हें बचाना जारी रखते हैं, तो मुझे उनके और शाह के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ेगा |
सुब्रमण्यम स्वामी पहली बार राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल नहीं उठाए हैं. बल्कि उन्होंने 2015 में भी इस मुद्दे पर आवाज बुलंद की थी और प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताते हुए उनकी संसद सदस्यता और भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी. 2016 में भी बीजेपी सांसद महेश गिरी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर स्पीकर को चिट्ठी लिखी थी और कांग्रेस सांसद को स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी. जिसके बाद मामला एक समिति के पास जांच के लिए भेज दिया गया था. बाद में राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अपने जवाब में कहा था कि न तो मैंने कभी ब्रिटिश नागरिकता मांगी है और न ही मैंने रखी है. 2017 में सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मुद्दे को फिर से उठाया था और तात्कालिन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी थी |
भारत में दोहरी नागरिकता मान्य नहीं है. कोई भी नागरिक केवल एक देश का नागरिकता रख सकता है. भारत का नागरिक किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं ले सकता है. अगर ऐसा होता है, तो उसकी नागरिकता खत्म हो सकती है |