समाजिक संगठन को विशाल स्वरूप प्रदान करने के लिए हलवाई समाज की बैठक
लखनऊ (बृहस्पतिवार) सनातन वैदिक धर्म में योगीराज श्रीकृष्ण की महिमा से समाज को जाग्रत करने के उद्देश्य से यज्ञसेनी वैश्य (हलवाई। सभा लखनऊ (पंजी०) संस्था द्वारा ऐशबाग स्थित श्री राम जानकी मंदिर के सभागार में “श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने व समाजिक संगठन को विशाल स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यकारिणी सभा की बैठक आहूत की गई जिसमे सोहन लाल जी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्यों के सहित समाज के सक्रिय वरिष्ठ बिन्दुओ व महिलाओं की उपस्थिति में समाज की सभी धरोहरों को उचित अनुरक्षण व साज सज्जा सहित विकास कार्य, संगठन के विधिवत चुनाव मेधावी बच्चों के सर्वागीण प्रतिभा के विकास हेतु सुझाव रखे गये और उस पर संस्था के मंत्री नीरज कुमार गुप्ता द्वारा शीघ्र कार्यवाही आरंभ करने का निश्चय किया गया। इस बैठक में हरीश्याम हीरा लाल, एडवों० सबिन अशोक कुमार संगम लाल राजीव राकेश सत्यनारायन, एडवोकेट राम जी व सुश्री वैदिका आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस सभा का संचालन राम लखन गुप्ता द्वारा किया गया।