एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa का निधन, 21 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत
नई दिल्ली: 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म बेवफा सनम (1995) के एक्टर टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा का निधन हो गया है. तीशा महज 20 साल की थीं और कैंसर से जूझ रहीं थीं. शुक्रवार की सुबह, टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर मौत की पुष्टि की.
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बयान ने कहा ,’कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया| यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए |
6 सितंबर 2023 को जन्मी तीशा कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की बेटी थीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तीशा को कैंसर था. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है|
तीशा कृष्ण को लाइमलाइट से दूर रहना काफी पसंद था. यही वजह थी वो मीडिया की नजरों में कभी नहीं आईं. उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में देखा गया था. जब वह रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल के प्रीमियर में शामिल हुई थीं. उस समय, वह अपने पिता कृष्ण कुमार के साथ रेड कार्पेट पर पपराजी के लिए पोज देती नजर आई थीं|
बता दें कि कृष्ण कुमार कभी बॉलीवुड के फेमस एक्टर थे. उनकी फिल्म ‘बेवफा सनम’ आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है. इस फिल्म के गाने 90 के दशक के चार्टबस्टर बन गए थे. फिल्म में उनकी हीरोइन थीं शिल्पा शिरोडकर. कृष्ण कुमार ने अपने साल 1993 में आई फिल्म ‘आजा मेरी जान’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद इसी साल एक्टर की दो फिल्में और रिलीज हुई ‘कसम तेरी कसम’ और ‘शबनम’ और फिर ये कलाकार रातों-रात स्टार बन गए थे|