बजट 2024: मोदी 3.0 का पहला आम बजट हुआ पेश, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में पेश किया मोदी सरकार का 13वां बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.”
युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.बिहार को विभिन्न योजनाओं के लिये बजट में 26000 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव
आँध्रा को 15000 करोड़ मिलेंगे|
सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए सरकार और नई योजनाएं लाएगी, 10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे |
रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं.
पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी | बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है | बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है | इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी | आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा|
बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
– 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.
– इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
– रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.
– बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.
– बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.
– बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.
– बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.
– छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.
– पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
– नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता