तुर्कमेनिस्तान को भायी यूपी के आम की मिठास
अश्गाबात। तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात में भारतीय दूतावास ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के सहयोग से भारतीय आम महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो भारतीय आम के स्वाद के कायल हो गए।
अश्गाबात में भारतीय दूतावास ने उत्तर प्रदेश राज्य से प्राप्त भारतीय आमों की एक प्रदर्शनी आयोजित की, जिसमें लंगड़ा, चौसा, दशहरी और कच्चे आम की विभिन्न किस्में शामिल थी।
अश्गाबात स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा इन आमों के साथ-साथ अन्य फलों और सब्जियों के भारतीय निर्यातकों की एक सूची भी तैयार की, जिसे बाद में महोत्सव के प्रतिभागियों के बीच साझा किया गया। महोत्सव के अलावा मिशन ने उपर्युक्त आम की किस्मों के टेस्टिंग कियोस्क स्थापित करने के लिए स्थानीय सुपरमार्केट के साथ करार किया। इन गतिविधियों का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के विख्यात आमों के साथ-साथ अन्य फलों और सब्जियों का भी तुर्कमेन बाजार में प्रचार-प्रसार करना है।
दूतावास ने कहा इस कार्यक्रम में तुर्कमेनिस्तान के व्यापार और विदेशी आर्थिक संबंध मंत्रालय के कानूनी मामलों एवं विदेशी आर्थिक सहयोग के समन्वय विभाग के प्रमुख मायरत मायराडोव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में तुर्कमेनिस्तान के कृषि, शिक्षा एवं विदेश मंत्रालय, अश्गाबात शहर के हाकिम (मेयर) कार्यालय, उद्योगपतियों एवं उद्यमियों की यूनियन, वाणिज्य और उद्योग चैंबर, टेलीविजन, रेडियो प्रसारण, मास मीडिया, तुर्कमेनिस्तान के उच्च शैक्षणिक संस्थानों, भारत-मध्य एशिया तंत्र के युवा प्रतिनिधियों, राजनयिकों, स्थानीय सुपरमार्केट चेन और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित 150 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)