Bigg Boss OTT 3: दमदार कंटेस्टेंट को पछाड़ बने ‘हेड ऑफ हाउस’ रणवीर शौरी
बिग बॉस ओटीटी 3 को एक बार फिर हेड ऑफ हाउस मिलने वाला है जिसके साथ ही उस कंटेस्टेंट के पास कई पावर भी आएंगी और ये कंटेस्टेंट को और नहीं अभिनेता रणवीर शौरी होने वाली हैं। वह फाइनल राउंड में लवकेश को हराकर सत्ता में आने वाले हैं। इसके साथ ही शिवानी के साथ भी उनका नया प्रोमो आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 को स्ट्रीम हुए अब एक महीना पूरा हो गया है। इस एक महीने में घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। 16 कंटेस्टेंट घर में शामिल हुए थे, जिसमें से कई कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो चुके हैं। जल्द ही इस शो का ग्रैंड फिनाले भी होने वाला है। ऐसे में बचे हुए कंटेस्टेंट अपना गेम मजबूत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस कंटेस्टेंट को मिलेगी घर की सत्ता
अभी तक बिग बॉस के घर में कई हेड ऑफ हाउस बन चुके हैं, जिसके पास काफी पावर होती है। पहले सना मकबूल और फिर अरमान मलिक, लेकिन इस बार ये बाजी अभिनेता रणवीर शौरी के पास जाने वाली है। द खबरी कि रिपोर्ट के अनुसार, वो फाइनल राउंड में लवकेश कटारिया को हरा कर ‘हेड ऑफ हाउस’ बन जाएंगे। ऐसे में रणवीर अब इसका क्या-क्या फायदा उठाते हैं ये तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा।